भाजपा सरकार के मंत्री श्री करण सिंह वर्मा को शायद पता नहीं है कि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है । शायद समाचार पत्र पढ़ने का उनको समय ही नहीं मिलता है । खैर जो भी हो बात ये है कि मंत्री महोदय इस बात से बेखबर कि आचार संहिता लग चुकी है धड़ल्ले से अपनी कार पे लाल बत्ती लगा कर घूम रहे थे । एक दो ने टोका तो उनका जवाब था कि आचार संहिता का मतलब ये थोड़े ही है कि मंत्री की भी लाल बत्ती हटा दो । खैर मंत्री जी भूल गये कि अब तो इलेक्ट्रानिक मीडिया का युग है हर चीज कैमरे की आंख पर चढ़ी हुई है । ईटीवी के संवाददाता अंकुर तिवारी ने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और बात की बात में मंत्री जी का मामला सुर्खियों में आ गया । टीवी पर जब मंत्री जी के आचार संहिता के उल्लंघन के दृष्य आने लगे तब मंत्री जी को लगा के ग़लती हो गई । समाचार रुकवाने का प्रयास किया गया मगर जितना प्रयास किया उतना ही समाचार आने लगा । बस फिर क्या था मंत्री जी के चमचों ने धमकी वाली भाषा अपना ली और अंकुर तिवारी को कहा कि यदि समाचार बंद नहीं हुआ तो जान से मार कर फैंक देंगें । खैर फिलहाल तो अंकुर तिवारी ने कोतवाली में अज्ञात दूरभाष से आई धमकी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है । अब मामला चुनाव आयोग के पाले में चला गया है ।
होली के मिसरे की बहुत ही प्रचलित बहर है और गायी जाने वाली बहर है तो इस पर
काम करने में आप लोगों को कोई परेशानी नहीं आयेगी।
-
ब्लॉगिंग का सुनहरा समय तो अब लगभग बीत चुका है, मगर यादें कब पीछा छोड़ती
हैं। कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसके कारण बस फिर से यहाँ आने की इच्छा हो जाती
है। जैस...
5 weeks ago
0 comments:
Post a Comment