देखिये एक शहर को अंधेरे में डूबते और उजाले में लौटते 22 जुलाई का सूर्य ग्रहण, ग्रहण की केन्‍द्रीय पट्टी पर के मध्‍यप्रदेश के शहर सीहोर में। पंकज सुबीर

बादलों ने मजा बिगाड़ दिया तो सूर्य ग्रहण में सूर्य की तस्‍वीरें तो नहीं ले पाये लेकिन जिस प्रकार से सात मिनिट में दो बार सुबह को होते देखा वो भी एक अनोखा नजारा था । आप भी देखें ग्रहण की केन्‍द्रीय पट्टी पर के मध्‍यप्रदेश के शहर सीहोर में दो बार सुबह को होते

4 comments:

संजय बेंगाणी said...

हमारे यहाँ बादल छाए थे :(

निर्मला कपिला said...

बहुत बडिया इस एतिहासिक घटना को कैमरे मे कैद कर हम तक पहुँचाने मे इसी बहाने आपका शहर भी देख लिया बहुत बहुत धन्यवाद्

Udan Tashtari said...

जी मास्साब, बहुत आभार..इस अद्भुत नजारे को दिखाने का.

विवेक रस्तोगी said...

हमारे यहाँ भी नहीं दिखा बस टी.वी. पर देखकर संतुष्ट होना पड़ा।