मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारत जोड़ो आंदोलन चलाने बाले श्री बलवीर तोमर ने भारत कि 20;20 क्रिकेट टीम पर राष्ट्रध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज किया है । ये मुकदमा सीजीएक श्री मित्तल की अदालत में दर्ज किया गया है श्री मित्तल ने श्री तोमर की अर्जी का स्वीकार कर उसपर बयान आदि ले लिये हैं तथा सोमवार को वे अपना निर्णय सुनाने जा रहे हैं तथा सूत्रों की मानें तो निर्णया भारत की टीम के खिलाफ आने की संभवना है । श्री तोमर ने 20-20 टीम द्वारा कप जीतने के बाद ध्वज संहिता के उल्लंघन कर ध्वज का अपमान करने का मामला प्रस्तुत किया था जिसको स्वीकार कर लिया गया तथा अब सोमवार को फैसला आना है ।
होली के मिसरे की बहुत ही प्रचलित बहर है और गायी जाने वाली बहर है तो इस पर
काम करने में आप लोगों को कोई परेशानी नहीं आयेगी।
-
ब्लॉगिंग का सुनहरा समय तो अब लगभग बीत चुका है, मगर यादें कब पीछा छोड़ती
हैं। कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसके कारण बस फिर से यहाँ आने की इच्छा हो जाती
है। जैस...
5 weeks ago
1 comments:
http://www.youtube.com/watch?v=WH3JeKHmkYE&feature=player_embedded
Post a Comment