मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारत जोड़ो आंदोलन चलाने बाले श्री बलवीर तोमर ने भारत कि 20;20 क्रिकेट टीम पर राष्ट्रध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज किया है । ये मुकदमा सीजीएक श्री मित्तल की अदालत में दर्ज किया गया है श्री मित्तल ने श्री तोमर की अर्जी का स्वीकार कर उसपर बयान आदि ले लिये हैं तथा सोमवार को वे अपना निर्णय सुनाने जा रहे हैं तथा सूत्रों की मानें तो निर्णया भारत की टीम के खिलाफ आने की संभवना है । श्री तोमर ने 20-20 टीम द्वारा कप जीतने के बाद ध्वज संहिता के उल्लंघन कर ध्वज का अपमान करने का मामला प्रस्तुत किया था जिसको स्वीकार कर लिया गया तथा अब सोमवार को फैसला आना है ।
वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 10, अंक
: 37, अप्रैल-जून 2025 अंक
-
मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के
संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का
वर्ष : ...
3 weeks ago
1 comments:
http://www.youtube.com/watch?v=WH3JeKHmkYE&feature=player_embedded
Post a Comment