मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारत जोड़ो आंदोलन चलाने बाले श्री बलवीर तोमर ने भारत कि 20;20 क्रिकेट टीम पर राष्ट्रध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज किया है । ये मुकदमा सीजीएक श्री मित्तल की अदालत में दर्ज किया गया है श्री मित्तल ने श्री तोमर की अर्जी का स्वीकार कर उसपर बयान आदि ले लिये हैं तथा सोमवार को वे अपना निर्णय सुनाने जा रहे हैं तथा सूत्रों की मानें तो निर्णया भारत की टीम के खिलाफ आने की संभवना है । श्री तोमर ने 20-20 टीम द्वारा कप जीतने के बाद ध्वज संहिता के उल्लंघन कर ध्वज का अपमान करने का मामला प्रस्तुत किया था जिसको स्वीकार कर लिया गया तथा अब सोमवार को फैसला आना है ।
आइए आज तरही मुशायरे को आगे बढ़ाते हैं मन्सूर अली हाश्मी जी के साथ, जो अपनी
दूसरी ग़ज़ल लेकर हमारे बीच उपस्थित हुए हैं
-
*बस अब दीपावली का पर्व बीत रहा है। कल देव प्रबोधिनी एकादशी है जिसके साथ ही
आंशिक रूप से दीपावली का पर्व समाप्त हो जाता है। कहीं-कहीं यह कार्तिक
पूर्णिमा त...
2 weeks ago
1 comments:
http://www.youtube.com/watch?v=WH3JeKHmkYE&feature=player_embedded
Post a Comment